Late Raja Devvrat Singh दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की पुण्यतिथि पर हो रहा श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज

Late Raja Devvrat Singh

Late Raja Devvrat Singh दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की पुण्यतिथि पर हो रहा श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज

Late Raja Devvrat Singh खैरागढ़ ! स्थानीय रानी रश्मि देवी नगर कमल विलास पैलेस के पास सांई मंदिर के समीप पूर्व विधायक दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की प्रथम पुण्यतिथि श्राद्ध सेवा में 16 अक्टूबर रविवार से 24 अक्टूबर सोमवार तक श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. रानी रश्मि देवी नगर में आयोजित भागवत कथा में धर्म प्रेमी स्नेही स्वजन करूणा वरूणालय वजेन्द्र नंदन जी बांके बिहारी व कुलदेवी की असीम कृपा एवं पितृदेवों के आशीर्वाद से परायण पूजा प्रात: 5:30 बजे से 8:30 बजे तक होगी वहीं कथा सत्संग प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होगा वही भागवत कथा का वाचन बेमेतरा (अमोरा) निवासी कथाव्यास भूपत नारायण शुक्ला करेंगे.

Late Raja Devvrat Singh भागवत कथा व महायज्ञ के आयोजन को लेकर स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह की बड़ी बहन राजकुमारी उज्जवला सिंह व उनकी सुपुत्री राजकुमारी शताक्षी सिंह ने बताया कि पहले दिन रविवार 16 अक्टूबर को गौकर्ण प्रतिष्ठा, दूसरे दिन सोमवार 17 अक्टूबर को मंगलाचरण, परीक्षित, जन्म, तीसरे दिन मंगलवार 18 अक्टूबर को कपिल,दक्ष,ध्रुव चरित्र, चौथे दिन बुधवार 19 अक्टूबर को अजामिल, प्रहलाद बामन चरित्र, पांचवें दिन गुरुवार 20 अक्टूबर को सूर्यवंश,

Late Raja Devvrat Singh रामजन्म, कृष्ण जन्म, छठवें दिन शुक्रवार 21 अक्टूबर को बाल लीला, माखनचोरी, गिरीराज,पूजन, सातवें दिन शनिवार 22अक्टूबर को चिरहरण, रास उत्सव, रूखमणी विवाह, आठवें दिन रविवार 23अक्टूबर को सुदामा चरित्र, भागवत महात्मा, परीक्षित मोक्ष,चढौत्री व नवें दिन सोमवार 24अक्टूबर को कथा के अंतिम दिन गीता शहस्त्र धारा व पूर्ण आहुति के पश्चात शांति भोज भी रखा गया है.

Late Raja Devvrat Singh उन्होंने कथा श्रवण का लाभ लेने सभी नगरवासी, प्रियजनों व अपने इष्टमित्रों को सपरिवार पधारकर “श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है और कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त करने का निवेदन किया है.

राजकुमारी उज्ज्वला देवी सिंह, राजकुमार भवानी बहादुर सिंह, राजकुमारी शताक्षी देवी सिंह, राजा आर्यावर्त सिंह व राजपरिवार के सभी सदस्यों ने केसीजी जिले के समस्त नागरिकों से स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह की स्मृति व वार्षिक श्राद्ध पर आयोजित भागवत ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU