शपथ ग्रहण से पहले जमीनी स्तर पर दिखने लगा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल का काम

सक्ती: – नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष से लोगों को जैसी आस है जो जनादेश जनता ने उन्हें दिया है उनका वैसा कार्य आज नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 7 में देखने को लोगो को मिला। आज रोड के कार्य प्रारंभ होने से पहले मोहल्लेवासियों के विरोध का पता जैसे ही श्याम सुंदर अग्रवाल को लगा वैसे ही मौके पर पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष ने कार्य को मोहल्लेवासियों के मंशा अनुरूप रोड को गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश ठेकेदार और इंजीनियर को दिए।नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पिछले पांच साल के कार्यकाल के हिसाब से नगर पालिका में घर में बैठकर कार्य नहीं होगा सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मै बता देना चाहता हु कि अब काम मौके में रहकर करे मेरे कार्यकाल में काम जनता के हिसाब से जनता को संतुष्ट करते हुए करना होगा मै जनता का सेवक था हु और जनता का सेवक बनकर ही कार्य करूंगा। अपने वार्ड में नगर पालिका अध्यक्ष को पाकर और मौके में पहुंचकर समस्या का तत्काल निराकरण करने पर सभी मोहल्लेवासियों राजेश शर्मा(घड़ी),शुभम अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल, तालू ,बंटी लोधी,सुरेश लोधी,गोलू(BL), मिन्ना,ने मुक्तकंठ से नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की प्रशंसा की।

Related News