दुर्ग। भिलाई में सोमवार को हनुमंत कथा के समापन कार्यक्रम से पहले कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कार का एक मामूली हादसा हो गया। होटल एम्पीरियर से कथा स्थल की ओर जाते समय उनकी कार के सामने अचानक एक भक्त आ गया। स्थिति को संभालने के लिए अचानक ब्रेक लगाने पड़े, जिससे आगे-पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दौरान एक वाहन का शीशा टूट गया, हालांकि किसी को चोट नहीं आई।
कार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय सवार थीं, जबकि वाहन रायपुर के समाजसेवी बसंत अग्रवाल चला रहे थे। घटना के दौरान सामने आए भक्त ने पंडित शास्त्री से अपनी शादी की अर्जी लगाने का अनुरोध किया। इस पर पंडित शास्त्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि जब उनकी और उनके गुरु हनुमान जी की ही शादी नहीं हुई है, तो वे किसी और की शादी की अर्जी कैसे लगा सकते हैं।
बाद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से भक्तों को पूरी घटना की जानकारी दी। हादसे के बावजूद कार्यक्रम निर्धारित समय पर संपन्न हुआ।