Summer Skin Care : ब्यूटी किट में रखना न भूलें ये 4 चीज…गर्मी में ब्यूटीफुल बन जाएगी आपकी स्किन

Summer Skin Care :

Summer Skin Care  ब्यूटी किट में रखना न भूलें ये 4 चीज…गर्मी में ब्यूटीफुल बन जाएगी आपकी स्किन

Summer Skin Care एक तो गर्मी, ऊपर से छिटपुट बारिश ने उमस को बढ़ा दिया है. ऐसे में चेहर का ख्याल और भी जरूरी हो गया है. उमस और ज्यादा गर्मी के चलते पसीना ज्यादा निकलता है और स्किन ड्राई होने लगती है. हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रख गर्मी के सीजन में भी स्किन को ग्लोइंग (Summer Skin Care) बनाया जा सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्यूटी किट की उन चीजों के बारें में जो समर फ्रेंडली हैं और खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. आप भी इन्हें अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करें.

सैलीसिलिक एसिड

जब मौसम बदलता है तो एक्ने ब्रेकआउट और ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम भी बढऩे लगती है. ऐसे में सैलिसिलिक एसिड त्वचा के रोम छिद्रों में अंदर तक जाकर डेड सेल्स को बाहर निकाल देता है. यह नए सेल्स के बनने में भी मदद करता है. मुंहासे की समस्या भी पूरी तरह खत्म कर सकता है.

नियासिनामाइड

बी टाउन की एक्ट्रेस कृति सेनन और आलिया भट्ट ने कुछ दिन पहले ही वीडियो शेयर कर बताया था कि नियासिनामाइड से उनकी त्वचा गर्मियों में भी खूबसूरत बनी रहती है. इसमें विटामिन बी 3 पाया जाता है. यह घुलनशील होने के चलते रोम के छिद्दों, फाइन लाइन्स और झुर्रियों की छुट्टी कर सकता है.

एलोवेरा

इसे चमत्कारिक जड़ी बूटी तो माना ही जाता है, इसमें औषधीय गुण भी जबरदस्त होते हैं. स्किन को मॉइस्चराइज करने में ऐलोवेरा कमाल का काम करता है. स्किन में नमी रहने से रेडनेस जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

विटामिन सी

Lifestyle : चलिए जानते हैं सुबह उठते ही छींकें क्यों आती हैं ?

समर सीजन में स्किन की देखभाल में विटामिन सी अच्छा रोल निभाती है. सुस्त और थके चेहरे को यह रिफ्रेश करने के साथ सनस्पॉट को मिटाने का काम करती है. यह विटामिन कोलेजन का उत्पादन करती है और हाइपरपिग्मेंटेशन को खत्म करने का काम करती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU