Beautification of Bhatapara Station बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी

Beautification of Bhatapara Station

राजकुमार मल

 

Beautification of Bhatapara Station सुगम नहीं, प्रवेश और निर्गम

बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को हो रही परेशानी

 

Beautification of Bhatapara Station

 

Beautification of Bhatapara Station भाटापारा- आवाजाही कैसे सुगम होगी ? यह सवाल रेलवे स्टेशन प्रवेश कर रहे यात्रियों के हैं क्योंकि प्रवेश द्वार के सामने का हिस्सा निर्माण कार्य के लिए खोदा जा रहा है। किनारों की जगह खाली तो है लेकिन सुगम नहीं है।

भाटापारा स्टेशन का सौंदर्यीकरण का काम द्रुत गति से चल रहा है। लेकिन जहां-तहां हो रही खुदाई यात्रियों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है। खासकर शाम ढलने के बाद तो यह दिक्कत और भी ज्यादा हो जा रही है। वैकल्पिक उपाय तो है लेकिन यह सही नहीं माने जा रहें हैं।

Beautification of Bhatapara Station  पूरा हिस्सा बंद

 

स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने हो चुकी खुदाई के बाद आवाजाही पूरी तरह बाधित हो चुका है। ऐसे में आवाजाही के लिए यात्रियों को दोनों किनारों के खुले हिस्से की ओर जाना पड़ रहा है। यह किनारे इसलिए सुरक्षित नहीं माने जा रहे हैं क्योंकि यहां पर ऑटो और मोटर साइकिलें खड़ी होती हैं।

Beautification of Bhatapara Station  ज्यादा परेशानी इन यात्रियों को

 

सामने का हिस्सा बंद होने के बाद बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि सूचना देने वाली जानकारी नहीं मिलती। लिहाजा किसी तरह खुद को रास्ता खोजना पड़ रहा है, जहां से सुगमता के साथ प्रवेश और निर्गम हो सके। सुबह और शाम यह परेशानी ज्यादा महसूस की जा रही है।

Beautification of Bhatapara Station  सड़क पर यह कैसे

 

Surguja Police सरगुजा पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार, देखिये VIDEO

 

प्रवेश द्वार के सामने की सड़क पर ही हर रोज लगता है लेबर मार्केट। यहीं पर ऑटो और टैक्सी स्टैंड है। अनाधिकृत हैं यह दोनों। आवाजाही को यह भी प्रभावित कर रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि इन्हें कब हटाया जाएगा ? जवाब नहीं मिलते। इसलिए जैसे- तैसे करके यात्री आना-जाना कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU