फोन रिपेयर से पहले सावधान, वरना लीक हो सकता है आपका डेटा


नई दिल्ली। मोबाइल रिपेयर कराते वक्त अक्सर लोग अपने डेटा को सुरक्षित रखना भूल जाते हैं। कई बार इसका नतीजा बेहद खतरनाक साबित होता है और प्राइवेट फोटोज व वीडियोज लीक हो जाते हैं।

हाल ही में एक रेडिट यूजर ने दावा किया कि फोन रिपेयर के दौरान उसका वीडियो लीक कर दिया गया। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से उसे गंदे मैसेज मिल रहे हैं और परिवार वाले भी दूरी बना रहे हैं। हालांकि, बाद में उसने पोस्ट डिलीट कर दिया।

कैसे रखें अपना डेटा सुरक्षित

  • फोन रिपेयर से पहले सभी प्राइवेट डेटा गूगल ड्राइव या कंप्यूटर में ट्रांसफर कर लें
  • सिम कार्ड और माइक्रो SD कार्ड निकालना न भूलें
  • सैमसंग, ओपो समेत कई ब्रांड में मौजूद सिक्योर मोड या फोन क्लोन फीचर का इस्तेमाल करें
  • रिपेयर से पहले फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दें
  • फोन हमेशा पासवर्ड या बायोमेट्रिक लॉक से सुरक्षित रखें

इन आसान तरीकों से आप फोन रिपेयर के दौरान अपने डेटा को लीक होने से बचा सकते हैं।


👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए एक शॉर्ट सोशल मीडिया कैप्शन भी बना दूं जो लोगों का तुरंत ध्यान खींच ले?

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *