BC Jindal Group : बीसी जिंदल समूह का पांच हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश

BC Jindal Group :

 BC Jindal Group :  बीसी जिंदल समूह का पांच हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश

 

 BC Jindal Group :  नयी दिल्ली !   बीसी जिंदल उद्योग समूह ने गुरुवार को देश के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की । समूह ने इसके लिये एक अलग कंपनी बनायी है।


वार्षिक18,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले सात दशक से अधिक समय से कार्यरत इस समूह ने अगले पांच वर्षों में अपने इस कारोबार में लगभग 2.5 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनायी है।


बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जिंदल इंडिया रिन्युएबल एनर्जी ने सौर, पवन, हाइब्रिड एवं एफडीआरई (सुनिश्चित एवं संप्रेषण योग्य नवीकरणीय ऊर्जा) के रूप में पांच गीगावॉट (पांच हजार मेगावाट) विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा है।


मूल रूप से स्टील पाइप और फिटिंग निर्माता के रूप में कार्यरत बीसी जिंदल समूह ओडिशा के अंगुल में 1,200 मेगावॉट थर्मल पावर उत्पादन के मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ अब नवीकरणीय उद्यम के लिये उपरोक्त् विशेष कंपनी शुरू की है। कंपनी ने कहा है कि यह इकाई नवीकरणीय विद्युत उत्पादन, सोलर सेल्स एवं मोड्यूल मैनुफैक्चरिंग कारोबार की देखरेख करेगी।


विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिंदल इंडिया रीन्युएबल एनर्जी, सौर ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिये पीवी सेल्स एवं मोड्यूल्स का निर्माण भी करेगी।


बी सी जिंदल समूह के श्याम जिंदल ने कहा, ‘‘ हमने सौर, पवन, हाइब्रिड एवं एफडीआरई मोड्स से पांच गीगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा है। जिंदल इंडिया रिन्युएबल एनर्जी का इस सेगमेन्ट में प्रवेश 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा इंस्टॉल करने के देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों में योगदान देगा। हमारा यह कदम हरित एवं स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। ’


जिंदल इंडिया रिन्युएबल एनर्जी के अधिशासी निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा, “ इस सेक्टर में तकनीक के सुधार और मांग बढ़ने के साथ, हम अपनी मौजूदा पावर कंपनी की क्षमता का लाभ उठाते हुए नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में मुख्य प्लेयर के रूप में काम कर रहे हैं। इससे हमारी ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी और हमारे संचालन के लिये विद्युत की स्थायी आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सकेगा। ”

Surguja Division : सरगुजा संभाग की छात्राओं ने की राष्ट्रपति से सौजन्य मुलाकात, महामहिम ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु ईमानदारी से प्रयास का दिया सुझाव
BC Jindal Group :  भारत ने 2030 तक पांच लाख मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।