रायपुर। रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन के कुलियों ने सोमवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया। कुलियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर जल्दी बैटरी गाडी आने वाली हैं, जिसकी मदद से यात्री शुल्क देकर अपना सामान ले जा सकेंगे। इससे उनके रोजगार के लिए सीधा खतरा होगा। यात्रियों के सामान ढोने का काम अब इन गाड़ियों से होने लगा है, जिससे उनकी आय पर असर पड़ रहा है।

प्रदर्शन के दौरान कुलियों ने DRM से मुलाकात की और अपनी समस्याएं विस्तार से बताईं। उनका कहना है कि वर्षों से वे यात्रियों की सेवा करते आ रहे हैं, लेकिन बैटरी गाड़ियों की वजह से उनका काम घटता जा रहा है। DRM ने कुलियों की बात सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायत और मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।


फिलहाल रायपुर रेलवे स्टेशन में 108 और दुर्ग स्टेशन में 31 कुली कार्यरत हैं। कुलियों ने यह भी बताया कि वे पिछले 15 साल से रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें स्थायी सुरक्षा और सुविधाएं मिल सकें।