Bastar Police बस्तर पुलिस ने सुलझाई गीदम रोड स्थित शराब दुकान में हुए चोरी की गुत्थी 

Bastar Police

Bastar Police बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही

Bastar Police जगदलपुर !   उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में दिनांक 11 एवं 12 सिंतम्बर 2022 के दरम्यानी रात गीदम रोड स्थित शराब दुुकान में चोरी के संबंध में दर्ज कराये गये रिपोर्ट की गुत्थी को सुलझाने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Bastar Police ज्ञात हो कि दिनांक 11 एवं 12 सिंतम्बर 2022 के दरम्यानी रात गीदम रोड स्थित शराब दुुकान में अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के ताले को तोडकर, अन्दर प्रवेश कर लॉकर को तोड़कर लाकर में रखे नगदी रकम 10,66,710/- रूपये की चोरी होने   संबंधी तथ्य बताया गया था, प्रार्थी लोचन साहू , सेल्समेन शासकीय शराब दुकान के रिपोर्ट पर  अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में चोरी (धारा 457,380 भादवि0) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

Bastar Police प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलुर ऐश्वर्य चंन्द्राकार, उप पुलिस अधीक्षक नोडल सायबर सेल श्रीमती गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर माल मुल्जिम की पता साजी किया जा रहा था।

Bastar Police घटना स्थल निरीक्षण एवं अनुसंधान के दौरान सिटी सर्विलेंस सिस्टम अन्तर्गत घटना स्थल के आस – पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं घटना स्थल पर मिले साक्ष्य, टूटे ताले, टूटा हुआ लाॅकर, दस्तावेजी साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर विश्लेषण किया गया।

घटना स्थल पर परिस्थतिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि उक्त शराब दुकान के सेल्समेन लोचन साहू एवं सहायक सेल्समेन सुकेश देवरी के द्वारा घटना कारित करना पाया गया।

Bastar Police उक्त परिस्थतिजन्य साक्ष्यो के आधार पर निरीक्षक लालजी सिन्हा, एमन साहू, धनजंय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेहियो को पकड़ा गया।

मामले में परिस्थतिजन्य तथ्यो एवं साक्ष्यो के आधार पर दोनो संदेही लोचन साहू एवं सुकेश देवरी से पुछताछ करने पर उक्त दोनो कर्मचारियो के द्वारा शराब दुकान में शराब की बिक्री से प्राप्त राशि को दोनो के द्वारा मिलकर आपराधिक न्यासभंग करना स्वीकार किया गया है और घटना को चोरी का स्वरूप देना बताया गया है। मामले में दोनो आरोपी लोचन साहू एवं सुकेश देवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

Jagdalpur Latest News राज्यपाल सुश्री उइके का किया गया आत्मीय स्वागत
Bastar Police दोनो आरोपियो से पुछताछ पर बताया गया कि आरोपी लोचन साहू जो मुलतः धमतरी जिला का निवासी है, जो पिछले 05 साल से शराब दुकान में सेल्समेन एवं सुकेश देवरी पिछले 03 साल से शराब दुकान में सहायक सेल्समेन के पद पर कार्य करते थे। और शराब दुकान की चाबी सहायक सेल्समेन सुकेश देवरी रखता था।

उक्त दोनो कर्मचारियों के द्वारा शराब की बिक्री से प्राप्त राशि को आपराधिक न्यास भंग करने की योजना बनाकर चोरी का स्वरूप देने हेतु षडयंत्र रचा गया एवं शनिवार एवं रविवार को बैंक बंद होने के कारण दिनांक 09 सितम्बर को शुक्रवार, 10 सितम्बर शनिवार एवं 11 सितम्बर ,

रविवार को बड़ी राशि काउंटर पर होने से चोरी करने की नियत से दोनो के द्वारा दिनांक 11 सितम्बर के रात 10.00 बजे दुकान बंद करने के पश्चात पुनः रात 10.30 बजे वापस दुकान में आकर अपने पास रखे चाबी से ताला खोलकर, लाॅकर को चाबी से खोलकर लाॅकर में रखे रूपये को अनाधिकृत रूप से ले जाकर आपराधिक न्यास भंग कर,

लाॅकर के दरवाजा, एवं रेक को तोड़कर तथा साक्ष्य मिटाने के दृष्टिकोण से शराब दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. के डी.वी.आर. को ले जाकर चोरी का स्वरूप देकर घटना को अंजाम देना बताये है।

चोरी से प्राप्त राशि को दोनो के द्वारा आपस में बाॅट लेना बताया है। दोनो आरोपियो के कब्जे से चोरी किये गये राशि में से 7,06,000/-रूपये जप्त किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:- निरीक्षक – लालजी सिन्हा, एमन साहू, धनंजय सिन्हा, तारिक हरीश, जितेन्द्र कोसले, जय प्रकाश गुप्ता उप.निरी.- प्रमोद ठाकुर, होरी लाल नाविक, गुनेश्वरी नुरेटी, अमित सिदार, रनेश सेठिया, मनोज तिर्की, कृष्णा साहू सहा.उप.निरी. सतीश यादव, परिमल दास,

विश्वराज सोलंकी, सतीश यदुराज, सुदर्शन दुबे, कांन्तो पानी प्र.आर. – उमेश चंदेल, पवन श्रीवास्तव, चोवा दास गेंदले, नकुल कश्यप, जोगी बुडेक, मौसम गुप्ता, हीरा लाल भंण्डारी, धनसिंह सोनवानी आरक्षक –   भुपेन्द्र नेताम, सोनु गौतम, गौतम सिन्हा, ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप कश्यप, बलराम राणा, प्रकाश नायक, हिमांशु यादव, दीपक कुमार।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU