Bastar Police बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्राॅपर्टी’’ अभियान, देखिये Video

Bastar Police बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्राॅपर्टी’’ अभियान

Bastar Police जगदलपुर !  उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है वही दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी अभियान संचालित कर कार्य किया जा रहा है।

Bastar Police ज्ञात हो कि बस्तर जिले में सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर उप पुुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, नोडल अधिकारी-सायबर सेल के पर्यवेक्षण में गुम मोबाईल की पता तलाश एवं मोबाईल स्वामी को गुम मोबाईल वापस करने हेतु ‘‘टेक बैक योर प्राॅपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया गया है।

Bastar Police उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 194 गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है एवं बरामदशुदा मोबाईल को आज दिनांक 02.11.2022 को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में, संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 125 नग मोबाईल को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत् सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं।

Bastar Police सुपुर्दनामा पर दिये गये मोबाईल की अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रूपये से अधिक है। पिछले 01 वर्ष में बस्तर पुलिस के द्वारा 500 से अधिक गुम मोबाईल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया था।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:- उप पुलिस अधीक्षक – श्रीमती गीतिका साहू निरीक्षक – जितेन्द्र कोसले उप निरीक्षक – अमित सिदार, प्रधान आरक्षक- मौसम गुप्ता, लोमश दीवान, सुखेन्द्र मिर्झा आरक्षक- धर्मेन्द्र ठाकुर, गौतम सिन्हा, कृष्ण कुमार साबड़े, रवि कुमार राधिका नेताम, दीपक कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU