(Bastar MLA) बस्तर विधायक के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा मधोता पहुंची

(Bastar MLA)

(Bastar MLA) 2023 में होने वाले चुनावों की तैयारी भी जोर-शोर से शुरू

 

(Bastar MLA) जगदलपुर। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू किया हैं, इसके साथ ही 2023 में होने वाले चुनावों की तैयारी भी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है।

http://इसे भी पढ़े : https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?

(Bastar MLA) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में अभी तक बस्तर विधानसभा में 175 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में मंगलवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बस्तर ब्लॉक ग्राम पंचायत मधोता के हिडमापारा पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क कर शासन की मुलभुत सुविधाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि कांग्रेस की देशभर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के बाद 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गई है।

इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक पत्र को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। राहुल के पत्र में स्वर्णिम भारत का वादा किया गया है, एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजनाओं को नरुवा, गरुवा, घूरवा बाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना,

(Bastar MLA) फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित, भू-नक्शा, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र, मिसल बंदोबस्त,

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना एवं समस्त योजनाओं को प्रत्येक गांव एवं घर घर तक पहुंचाने को संकल्प लिया उसे निश्चित तौर पर हमारे सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्त्ता निष्ठा पूर्वक काम करते हुए लोगों तक पहुंचकर इसको बता रहे हैं।

Actress Bipasha Basu : जब ठंडी रात में अकेले नाइटी पहन निकल पड़ी थीं बिपाशा बसु, फिर जंगल में हुआ ये बड़ा हादसा
इस दौरान प्रदेश सचिव जेल संदर्षक सदस्य दिनेश यदु, हरीश पारख, जितेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, महादेव, सनुराम, चंद्र राम, कारू राम, एवं कार्यकर्त्तागण व महिलाएं मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU