Bastar Commissioner : कमिश्नर धावड़े ने किया मंगनार और खोटलापाल के गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण

Bastar Commissioner :

Bastar Commissioner कमिश्नर धावड़े ने किया मंगनार और खोटलापाल के गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण

Bastar Commissioner जगदलपुर !  बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने सोमवार 8 मई को बकावंड विकासखण्ड के ग्राम मंगनार और खोटलापाल में संचालित गौठानों का निरीक्षण किया और गौठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, कृषि विभाग के सहायक संचालकश्री गुलाबधर दीवान सहित कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी तथा गौठानों में संचालित रोजगारमूलक गतिविधियों में संलग्न महिला स्व सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे।

Jagdalpur Collector कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई को लेकर कड़े नियम बनाने के दिए आदेश

कलेक्टर श्री धावड़े द्वारा मंगनार स्थित गौठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी लिए जाने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यहां बस्तर संभाग में सबसे अधिक गोबर की खरीदी की जा रही है।

यहां अब तक 16858 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है, जिससे 6200 क्विंटल केंचुआ खाद का निर्माण किया गया है। इसमें 4800 क्विंटल से अधिक खाद का निर्माण तथा 4500 क्विंटल से अधिक खाद का विक्रय किया जा चुका है। शेष खाद के विक्रय हेतु टोकन जारी किया गया है तथा खाद का उठाव शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। यहां प्रतिदिन 4 से 5 क्विंटल गोबर की आवक है, जिससे वर्मी कंपोस्ट निर्माण के लिए 44 वर्मी बेड बनाए गए हैं। गोबर की अधिक आवक को देखते हुए यहां लो काॅस्ट तकनीकी के माध्यम से खाद तैयार किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे ने बताया कि मंगनार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है तथा वर्किंग शेडों का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। यहां खादी कपड़ा निर्माण, मुरमुरा उद्योग, इमली प्रसंस्करण इकाई, अचार निर्माण इकाई, कागज के कप, एलईडी, बेकरी, नाॅन वुवेन बैग निर्माण की इकाइयां प्रारंभ की जाएंगी।

कमिश्नर श्री धावड़े ने गोबर से तैयार खाद की शीघ्र पैकिंग कर विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से भुगतान के संबंध में भी जानकारी ली। सदस्यों ने बताया कि भुगतान नियमित तौर पर हो रहा है तथा भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।

कमिश्नर ने खोटलापाल में संचालित गौठान का निरीक्षण कर वहां कार्य कर रही महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों से गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने गौठान में शीघ्र फेंसिंग निर्माण का कार्य करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU