Basna police :  क्रूरतापूर्वक  29 मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार

Basna police :

Basna police :  क्रूरतापूर्वक  29 मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार

Basna police : बसना !  क्रूरतापूर्वक मवेशियों को हांककर कत्लखाना ले जा रहे दो आरोपियों को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।Basna police : बसना थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपुत ने बताया कि इस कार्रवाई में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रमुख भूमिका रही।Basna police :  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि स्थानीय बजरंग दल के चार कार्यकर्ता नीरज दास पिता सेतकुमार दास (24 साल) वार्ड क्र 6 बसना, आकाश बंजारा पिता अभिमन्यु बंजारा (23 साल) वार्ड क्र. 10 बसना, अनिल साव पिता गजानंद साव (24 साल) वार्ड नं 16 अरेकेल बसना व निरंजन दास पिता रविदास (23 साल) वार्ड नं 12 अरेकेल बसना आकर बताया कि एनएच 53 रोड में ग्राम पौंसरा की ओर दो व्यक्ति अवैध रूप से गाय, बछड़ों को क्रूरतापूर्वक हांकते हुए कत्लखाना ले जाने की सूचना दी।

Disclosure of blind murder : सायबर सेल एवं थाना सांकरा पुलिस के द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा….पढ़े पूरी खबर

इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी आनंद चौहान पिता गोवर्धन चौहान (55 साल) को पकड़ा गया, वहीं दूसरा आरोपी सुरूकुनू चौहान पिता उदयराम चौहान निवासी ग्राम भालूकोना बसना पुलिस को देखकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 नग छोटे बड़े गाय व 10 नग बड़े कुल 29 नग कीमत करीबन 77, 000 रुपए को जब्त किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6,10 छत्तीसगढ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।