Basna news : पीएमश्री लोबो का अनावरण, लाभार्थी छात्राओं को साइकिल वितरण

छात्राओं को साइकिल वितरण

बसना। आज बसना के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय में पीएमश्री लोबो का अनावरण एवं नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं। अध्यक्षता शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एन.एल. भोई द्वारा की गई।

विद्यालय के प्राचार्य के.के. पुरोहित ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन वाचन किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में से एक, पीएमश्री लोबो का अनावरण, सांसद रूपकुमारी चौधरी के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही स्कूलों से उनकी दूरियां मिटाने का कार्य सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से कर रही है। नतीजतन आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। एन.एल. भोई ने अध्यक्षीय भाषण में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के नवनियुक्त सदस्यों का परिचय दिया और विद्यालय के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की। सायकल मिलने पर छात्राओं के चेहरे खिले धानापाली की निवोदिता पटेल ने कहा कि स्कूल जाने के लिए प्रतिदिन सहायता की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब स्वयं का साइकिल होने से स्कूल आने में आसानी होगी। कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एन.के. अग्रवाल, बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि तथा पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिमन्यु जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य वृंदावन्ती सोमनाथ पांडे, बीईओ जे आर डहरिया,एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य डॉक्टर गजानन अग्रवाल एवं डॉक्टर अरुणा अग्रवाल, भाजपा नेता टिकेलाल साव,डॉक्टर गिरधारी (छोटू) डडसेना, नवीन साव आदि शामिल थे।
समापन संस्था के हिंदी माध्यम के प्राचार्य एस.के. पटेल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश कुमार बढाई ने दी।

Related News

Related News