Basna MLA : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

Basna MLA :

Basna MLA : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

Basna MLA : बसना ! बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने विधायक जनसंपर्क कार्यालय में पर भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया।

 

उन्होंने लिखा “मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?” भारत की आत्मा को झंकृत करने वाले जननेता, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

Remembered the brave martyrs : स्वतंत्रता दिवस पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने वीर शहीदों को किया याद

Basna MLA :  ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रदीप्त उनका संपूर्ण जीवन सभी जन-प्रतिनिधियों के लिए एक मार्गदर्शिका है।अटल जी की यादें हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी। इस मौके पर विधायक जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, पार्षद शीत गुप्ता, निज सहायक रोहित अग्निहोत्री, डॉ गजानन अग्रवाल, हनुमान प्रधान, एन पाईक, जेठराम, जुगेश्वर बाग, खीरसागर निर्मलकर, परमित जटाल आदि उपस्थित रहे।