Basna Latest News : बसना, छत्तीसगढ़ एवं भारत की अमन चेन एवं खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ
Basna Latest News : बसना ! जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब स.अ.व के यौमे विलादत पर पूरे बसना शहर को झालर तोरन एवं जगह जगह बेहतरीन स्वागत द्वार से सजाया गया है । पूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी खुशी और हर्षोल्लास के साथ निकाला जाता है।
बसना नगर मुसलमान भाईयों ने विभिन्न मस्जिदों में जाकर प्रार्थना किया तथा पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेशों और मानवता के प्रति उनके योगदान को याद किये । यह खास दिन मुलसमानों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है।
Related News
ईद मिलादुन्नबी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए बसना नगर के मुस्लिम मोहल्लों के साथ मुख्य मार्ग को एवं चौक चौराहों को आकर्षक विद्युत सजावट की गई थी । सोमवार को सुबह 4 बजकर 37 मिनट में सुबह सादिक के वक्त मस्जिदों में सलातो सलाम पेश कर परचम कुशाई के बाद खुशी के मौके पर मिठाई भी बांटी गई ।
फजर की नमाज़ के बाद सुबह 7 बजे विभिन्न मोहल्लों से मुस्लिम भाई नगर के जुलूस में शामिल होने अपने घरों से निकल कर मेन रोड स्थित जमात खाना पहुंचे । यहां से जुलुस का आगाज हुआ । फिर जुलूस बसना मेन रोड से आगे बढ़ते हुए शहीद वीर नारायण सिंह चौक, बस स्टैंड, जनपद चौक पहुंचा ।
वहां से उसी रास्ते में वापसी करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह चौक से होते हुए पदमपुर रोड थाना चौक पहुंची । थाना चौक होते हुए बाजार पड़ाव, मदीना मस्जिद , जामा मस्जिद , कबीर नगर , गुरुद्वारा होते हुए पुनः जमात खाना मेन रोड जुलूस पहुंचा । जहां पर बसना मुस्लिम समाज के मुफ़्ती जमील साहब ने परचम कुशाई का रस्म पूरा किया ।
पश्चात उन्होंने मोहम्मद साहब की पैदाइश का बयान करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की गुजारिश की । वही सलाम पेशकरतबरूक तकसीम किया गया। मुस्लिम समुदाय द्वारा बसना नगर, छत्तीसगढ़ एवं भारत देश के अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ की गई । गौरतलब है कि इस्लाम धर्म के लोगों के लिए आज का दिन बहुत खास है। इसे ईद- मिलाद- उन- नबी या ईद- ए- मिलाद भी कहा जाता है। यह दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्म की खुशी के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें इस्लाम में अंतिम नबी माना गया है।
पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेशों और मानवता के प्रति उनके योगदान को याद किया गया। यह खास दिन मुलसमानों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है। खुशी के इस मौके पर मुस्लिम भाइयों का महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, डॉ. एन के अग्रवाल, बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अशोक जोशी , अभिमन्यु जायसवाल द्वारा इस्तकबाल किया गया एवं उन्हें ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी गई ।
मुस्लिम समुदाय द्वारा सांसद का शुक्रिया अदा किया गया । सिख समाज के द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। साथ ही आज नगर में भाईचारा की एक नई परंपरा प्रारंभ की गई मुस्लिम समुदाय द्वारा दीगर समुदाय के लोगों के उनके दुकान में जाकर गुलदस्ता भेंट कर ईद मिलाद उन नबी की बधाइयां दी ।
Basna Latest News : आज सुबह ईद मिलादुन्नबी पर्व के साथ-साथ शाम को गणेश विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ । हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के पर्व को देखते हुए नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी । मुस्लिम समाज एवं गणेश उत्सव समिति द्वारा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया गया ।