Basna Assembly : बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को आया मेजर हार्ट अटैक, बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती, करनी होगी बायपास सर्जरी
Basna Assembly : बसना ! बसना विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को देर रात अचानक हार्ट अटैक आया है। बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बालाजी अस्पताल रायपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। विधायक के बड़े बेटे सुमित अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11.30 बजे उन्हें हल्का चेस्ट पेन हुआ। उन्हें तत्काल बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में लेजाया गया।
जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ एनके अग्रवाल ने हृदयाघात का संदेह व्यक्त किया और बिना देर किए प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस से रायपुर बालाजी रेफर किया। जहां चिकित्सक डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।
मेडिकल बुलेटिन के उताबिक उन्हें मेजर हार्ट अटैक हुआ है। उनके हृदय पर 03 ब्लॉकेज बताया जा रहा है। जिनमें से एक ब्लॉकेज 100% दूसरा बाल ब्लॉकेज 90% और तीसरा ब्लॉकेज 60% बताया जा रहा है।
Madhya Pradesh : भिंड के 63 गांवों में अलर्ट, सिंध नदी की बाढ़ के बाद अब चंबल भी उफान पर….
Basna Assembly : 100% ब्लॉकेज को तत्काल उपचार कर खोल गया है, वही उनका इलाज अभी की जारी है। विधायक की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी बाईपास सर्जरी करनी होगी।