Barricades- सड़क सुरक्षा को लेकर सीतापुर विधायक के निर्देश पर लगाया  बेरीकेट 

 

हिंगोरा सिंह 

अम्बिकापुर, सरगुजा।

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के बगीचा रोड पर सड़क सुरक्षा को लेकर सीतापुर विधायक के निर्देश पर लगाया गया बेरीकेट ।

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर को इस समय सुरक्षित बनाने के प्रयास पर है इसलिए विधानसभा क्षेत्र के जितने भी सीमा के प्रवेश स्थान है। वहां पर बेरीकेट और सूचना पटल बोर्ड लगवा रहे हैं।

आज बतौली बगीचा मार्ग पर बोदा के पास बतौली मंडल के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्तागण के साथ बतौली पुलिस ने बेरीकेट लगवाया और पूजा अर्चना कर इसका फीता काट कर उद्घाटन किया । ताकि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले लोगों को यहां के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही रोड सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके ।

Related News