Baramkela development block : अधिकारियो की उदासीनता से आंसू बहा रहा है प्राथमिक शाला टिटहीपाली शाला का जर्ज़र भवन

Baramkela development block :

सुधीर चौहान

Baramkela development block :  अधिकारियो की उदासीनता से आंसू बहा रहा है प्राथमिक शाला टिटहीपाली शाला का जर्ज़र भवन

 

 

Related News

Baramkela development block :  सारंगढ़ ! सारंगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला टिटहीपाली शाला भवन अपनी दुर्दशा पर अधिकारियो की उदासीनता से आंसू बहा रहा है, राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा के नाम पर मॉडल स्कूल बनाने कई सुविधाए दी जा रही है, लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण यह विद्यालय बयां कर रहा है, जहाँ जर्जर भवन मे बच्चे अपने जान जोखिम मे डालकर पढ़ने को मजबूर हैं तथा प्राथमिक शाला टिटहीपाली मे एकल शिक्षकीय स्कूल होने पर शिक्षा काफ़ी प्रभावित हो रही है !

 

Married woman arrested : बांदा में सास की हत्या के आरोप में बहू गिरफ्तार

 

बहरहाल प्राथमिक शाला भवन जर्ज़र होने के कारण बरसात के दिनों मे छत से पानी टपकता रहता है भवन कि छत और दीवाल फट गई है जिससे बच्चों पर खतरा मंडरा रही है, अब इस पुरे मामले शिक्षा विभाग के उदासीन रवैया से बच्चे भुगतने को मजबूर हैं ऐसे जिम्मेदार शाला भवन निर्माण करने पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।

Related News