अंबिकापुर: राज्य उत्सव के अवसर पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर
के द्वारा कला केंद्र मैदान मे स्टाल लगाया गया. जिसमे बंदियों द्वारा निर्मित उत्पाद विशेषकर बांस उद्योग जिसमे बास के स्टूल टेबल सूपा पर्रा फूल टोकरी की मांग काफ़ी है.

वही पेंटिंग मूर्तिकला काफ़ी सुखियों मे हैं l इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामविचार नेताम द्वारा स्टाल के निरिक्षण के दौरान जेल निर्मित उत्पादों की तारीफ की वही जेल प्रशाशन के द्वारा सरगुजा स्कूल ऑफ़ आर्ट मे निर्मित पेंटिंग श्री राम मंदिर भेट किया गया l
