Balrampur : प्राचीन मंदिर के अवशेष मिलने से क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता, देखिये VIdeo

World news today :

Balrampur : प्राचीन चंडीमाता धाम में खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिलने से क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता

Balrampur बलरामपुर !  जिले के अमदंडा गांव के प्राचीन चंडीमाता धाम में खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिलने से क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है। वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुरातात्विक के जानकार के अनुसार यह प्राचीन अवशेष 12वीं से 14वी सताब्दी के बीच का है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले के डीपाडीह, बाबाबछराज कुंवर धाम, एवम अन्य स्थानों पर भी प्राचीन अवशेष 12वीं से 14वी शताब्दी के पाए गए हैं और यह भी अवशेष उसी समय का है।

स्थानीय लोगों का मानना है पूर्वजों से इस स्थान पर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं यहां पर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वही आज धाम पर चबूतरा निर्माण का कार्य किया जाना था जिसके लिए नेव की खुदाई का कार्य गांव के लोगों के द्वारा किया जा रहा था खुदाई के दौरान हनुमान जी का गदा, शिवलिंग कई प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। जिससे लोगों में और भी उत्साह खुशी देखने को मिल रही है।

 

बाइट01-धाम पुजारी
बाइट02-स्थानीय
बाइट03-स्थानीय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU