Balrampur latest news : अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रक समेत लगभग 33 लाख रुपए का विस्फोटक पदार्थ जप्त, देखिये VIDEO

Balrampur latest news

Balrampur latest news : भारी मात्रा में ट्रक से विस्फोटक बरामद

Balrampur latest news :  बलरामपुर ! जिले के बलंगी पुलिस की टीम ने एक बार फिर से विस्फोटक के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है और ट्रक समेत लगभग 33 लाख रुपए का विस्फोटक पदार्थ जप्त किया है। यह विस्फोटक पदार्थ मध्य प्रदेश के रीवा से जांजगीर चाम्पा जा रहा था लेकिन वर्तमान समय में जगह-जगह बैरियर लगे होने के कारण पुलिस की चेकिंग के दौरान इसे जप्त किया गया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

Balrampur latest news : आरोपियों के पास से ट्रक में टाइगर एवं एक्सप्लोसिव 120 बॉक्स, टाइगर पावर 90 और एक्सप्लोसिव 40 बॉक्स डीएफ इंडो कोड एंड डीएफ इंडो कोड 8 बॉक्स स्कूल लंबाई 12 हजार मीटर वायर जिसकी कीमत लगभग 33 लाख 11 हजार रुपए है।

आरोपियों का नाम सुरेश चंद और राजकुमार सेन है यह दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। विस्फोटक से भरी ट्रक को यह दोनों व्यक्ति मध्य प्रदेश के रीवा से सीधी सिंगरौली सूरजपुर कोरबा रायगढ़ होते हुए देवनारायण ड्रिलिंग एवं ब्लास्टिंग बलौदा जांजगीर चांपा लेकर जा रहे थे रूट चार्ट में जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से परिवहन करने के संबंध में अनुमति इनके पास बिल्कुल भी नहीं थी !

Balrampur latest news : उसके बावजूद वह इस रूट चार्ट का इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि बलरामपुर जिला नक्सल प्रभावित है और वर्तमान में चुनाव का भी समय है ऐसे में चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने जब इस ट्रक की जांच की तो उसके भी होश उड़ गए हैं पुलिस के टीम ने मामले में विधिवत कार्रवाई शुरू कर दिया है। कुल 4240 किलोग्राम विस्फोटक पाया गया है।

Lucknow Politics : नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार: अखिलेश

बाइट01-डॉ लाल उमेद सिंह, एसपी बलरामपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU