Balrampur Breaking : सीमेंट के पोल से भीषण टक्कर, बाइक में सवार दो की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से घायल

Balrampur Breaking :

Balrampur Breaking : सीमेंट के पोल से टकराने से बाइक में सवार दो की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

 

Balrampur Breaking : बलरामपुर ! ककना और सिधमा रोड के बीच चंदनवाड़ी में दो व्यक्तियों की मौत एक घायल हुआ है। ये तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार थे, जो कि सीमेंट के पोल से जा टकराने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है।

Balrampur Breaking : घायल को बरियों अस्पताल में ले जाया गया जिसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। राहगिरो ने बताया कि तीनों बाइक सवार सड़क किनारे पड़े हुए हैं थे। उन लोगों ने बिना देरी किये तत्काल बरियों पुलिस को इसकी सूचना दी। बरियों पुलिस मौके पर पहुंच कर इस हादसे की पूछताछ की।

Related News