Balodabazar : चोट व दर्द से तड़पते उल्लू का जिला पशु चिकित्सालय में हुआ ईलाज

Balodabazar :

Balodabazar :  जिला पशु चिकित्सालय में चोट व दर्द से तड़फते घायल पक्षी उल्लू का हुआ ईलाज

 

Balodabazar :  बलौदाबाजार !  गंभीर रूप से घायल चोट व दर्द से तड़पते पक्षी उल्लू को देख पक्षी प्रेमी मोहन साहु पकडकर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां वहाँ पदस्थ चिकित्सक व स्टाफ ने ईलाज प्रारंभ किया। ईलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि उल्लु अक्सर रात में निकलता है तथा इसकी नजर रात में ज्यादा तेज होती है !

Related News

Bhanupratappur : तिरुपति मंदिर में चर्बीयुक्त प्रसाद को लेकर लोगो में आक्रोश

इसे पंखों के अंदर काफी चोट आई थी जिसे ईलाज किया गया है तथा अभी उसे कुछ दिन और निगरानी में रखना होगा जिसके लिए वन विभाग के सुपुर्द किया गया है तथा उसका ईलाज उपरांत जंगल में छोडा़ जायेगा। बता दे कि लगातार पर्यावरण प्रदूषण के चलते अब ये पक्षी भी विलुप्तता के कगार पर है जिसको देखते हुए इसका संरक्षण जरूरी है।

Agricultural College : कृषि महाविद्यालय भूमि आवंटन प्रक्रिया विधायक को बदनाम करने विपक्ष का साजिश : भाजपा

Balodabazar :  वही पक्षी को घायल अवस्था में लाने वाले मोहन साहू ने बताया कि वे घुमने निकले थे कि पक्षी को तड़पते देखे जो उड़ नहीं पा रहा था जिसको लेकर पशु चिकित्सालय आये जहाँ ईलाज किया गया। बहुत अच्छा लगा कि पशु चिकित्सालय में आज पहली बार पक्षी का ईलाज करते देखा।

Related News