Balodabazar latest news रिसदा में रफ्तार की कहर से नहीं बच पाई लड़की हुई दर्दनाक मौत

Balodabazar latest news

Balodabazar latest news बायपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

 

Balodabazar latest news

Balodabazar latest news बलौदाबाजार !  कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बायपास सड़क निर्माण की घोषणा आज तक अमल में नहीं लाई जा सकी जिसकी वजह से आये दिन बलौदाबाजार रिसदा सिमगा मार्ग में हो रही सड़क दुर्घटना में ग्रामीण मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं वही प्रशासन तात्कालिक मुआवजा राशि प्रदान कर समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए राज्य शासन से बायपास सड़क निर्माण के आदेश मिलने का बाट जोहते नजर आ रही है।

Balodabazar latest news बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से लगे ग्राम रिसदा मे ट्क की चपेट में आने से एक्टिवा सवार लड़की ओजस्वी अवस्थी की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र सीमेंट संयंत्रों से घिरा हुआ है और एक मात्र सड़क होने से आये दिन दुर्घटना होते रहती है और ग्रामीण अकाल ही मौत के गाल में समाते जा रहे हैं जिसकी वजह से यहाँ बायपास सड़क की नितांत आवश्यकता है। वही काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने भीड़ के आक्रोश को शांत कराया।

 

जिले में सात सीमेंट संयंत्रों में से बलौदाबाजार रिसदा से सिमगा रोड में ही पांच सीमेंट संयंत्रों के होने से यातायात का दबाव बढ़ गया है जिससे आये दिन दुर्घटना हो रही है वही अब यह क्षेत्र राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का गृह ग्राम चांपा से लगा हुआ गाँव क्षेत्र है तथा मंत्री  का इसी मार्ग से आना जाना लगा रहता है देखना अब यह होगा कि मंत्री  इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।

घटना में पहुंचे तहसीलदार राजृपटेल ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए राज्य शासन को लोकनिर्माण विभाग द्वारा कार्य स्वीकृति के लिए प्राक्कलन भेजा जा चुका है मंजुर होते ही निर्माण प्रारंभ होगा वही उन्होंने तत्काल ही एक हप्ते के अंदर स्पीड ब्रेकर बनाने की बात ग्रामीणों से कही तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

 

Chief of Chhattisgarh Vishnudev Sai प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी रविवार को आनलाइन करेंगे महतारी वंदन योजना का शुभारंभ

 

वही घटना के बाद डीएसपी निधि नाग कोतवाली थाना प्रभारी अमित तिवारी सहित सुहेला, पलारी, भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ग्राम रिसदा पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराकर चक्काजाम समाप्त कराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU