Balodabazar Collector SP : अवैध शराब व मादक पदार्थों के कारोबारियों पर हो सकती है जल्द जिला बदर की कार्यवाही कलेक्टर एसपी ने दिये संकेत
Balodabazar Collector SP : बलौदाबाजार ! जिले में युवाओं में बढ़ती नशापान की प्रवृत्ति व चोरी लुट हिंसक घटनाओं व लगातार सड़क दुर्घटनाओ को देखते हुए कलेक्टर व एसपी लगातार अभियान चला रहे हैं अब इसमें एक कदम और आगे बढा़ते हुए अब नशे का अवैध व्यापार करने वाले शराब कोचियायो पर अब जिला बदर की कार्यवाही होने वाली है ऐसे 61 लोगों के नाम पुलिस के पास है जो अपनी हरकत से बाज नही आ रहै जिसको लेकर आज कलेक्टर व एसपी ने अधिकारियों की बैठक भी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाक़क्ष में एनकार्ड समिति की बैठक ली। बैठक में मादक पदार्थो के अवैध बिक्री व भण्डार पर नियंत्रण के लिए संलिप्त व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए पंचायत एवं भारत माता वाहिनी को सक्रिय किया जाए। भारत माता वाहिनी का सम्मान करें। नशा पर प्रतिबन्ध लगाने वाले पंचायतो को प्रोत्साहित करें।नकली व मिलावटी शराब मिलने पर राज्य प्रयोगशाला से परीक्षण कराकर आबकारी विभाग उचित धाराओं पर कार्यवाही करे। 5 से अधिक मामले होने पर सम्बंधित का नाम गुंडा सूची में दर्ज करें। इसी प्रकार शराब कोचिए पर जिला बदर की कार्यवाही हो।
ढाबो में फुटकर शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करें।शराब दुकानों के ऐसे कर्मी जो शराब तस्करी में संलिप्त है उनकी सूची बनाकर कार्य से पृथक करें।उन्होंने कहा कि झोला छाप डाक्टरों एवं दवाखानो में अवैध ड्रग्स पर ड्रग इंस्पेक्टर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के साथ आवश्यक कार्यवाही करें। बया क्षेत्र में गांजा की खेती की सूचना पर उस पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाए।
पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने कहा कि नशापान करके वाहन चलाने वालों के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे दुकानों, चौक चौरहो पर लगाना जरुरी है। उन्होंने बताया कि जिले में 61 आदतन शराब कोचिया का नाम गुण्डा लिस्ट में है जिन पर जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी।
Inspire Award : इंस्पायर अवॉर्ड में अभिरुचि बढ़ाने हेतु विज्ञान शिक्षकों के ट्रेनिंग का हुआ आयोजन
Balodabazar Collector SP : बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।