Baloda Bazar : स्कंध पंजी का संधारण नही, तीन को नोटिस

राजकुमार मल

 

Baloda Bazar स्कंध पंजी का संधारण नही, तीन को नोटिस

 

Baloda Bazar :
Baloda Bazar : स्कंध पंजी का संधारण नही, तीन को नोटिस

Baloda Bazar बलौदा बाजार– स्कंध पंजी का संधारण नहीं किए जाने की शिकायतें अब भी जारी हैं। जिला मुख्यालय और पलारी के साथ सिमगा में लगातार जांच के बीच फिर से तीन संस्थानें ऐसी मिलीं, जहां नियमों का परिपालन किया जाना नहीं मिला। इन तीनों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तय समय के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए।

कीटनाशक विक्रय को लेकर जिन नियमों का पालन संस्थानों को करना है, उसे लेकर लापरवाही अब भी जारी है, हालांकि इसमें कमी के संकेत मिलने लगे हैं लेकिन शत-प्रतिशत कमी का लक्ष्य लेकर चल रहे विभाग ने कार्रवाई आगे भी जारी रखने के संकेत दिए हैं।

Baloda Bazar बगैर बिल विक्रय

पलारी ब्लाक का ग्राम खरतोरा। कीटनाशक निरीक्षक सुचिन कुमार वर्मा ने संजय ट्रेडर्स में दबिश दी। प्रारंभिक जांच में स्टॉक रजिस्टर का नियमित संधारण किया जाना नहीं पाया गया। पूछताछ और जांच में कीटनाशक विक्रय का बिल भी किसानों को नहीं दिये जाने की जानकारी मिली। पुष्टि के बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई।

Baloda Bazar  यहां त्रुटियों का अंबार

रमेश कृषि केंद्र। बलौदा बाजार की यह संस्थान कारोबारी लिहाज से बड़ी मानी जाती है। कीटनाशक निरीक्षक राजेंद्र पटेल को जांच में स्कंध पंजी के अलावा बिल बुक का संधारण नहीं मिला। मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं किए जाने के साथ कई गलतियां मिलने पर इसे कारण बताओ नोटिस थमा दी गई।

Baloda Bazar  दामाखेड़ा में

सिमगा विकास खंड का ग्राम दामाखेड़ा। अग्रवाल कृषि केंद्र में भी अन्य संस्थानों जैसी गलतियां मिली। याने स्कंध पंजी का संधारण को लेकर यह भी लापरवाही मिली। इसलिए कीटनाशक निरीक्षक रामअवतार राठौर ने संस्थान संचालक को कारण बताओ नोटिस देकर समय पर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU