Baloda bazar : पंडित बंशराज तिवारी के सपनो को साकार करने कृतसंकल्पित चंदादेवी हास्पिटल

Baloda bazar :

Baloda bazar चंदादेवी हास्पिटल में नि:शुल्क रोग जांच परामर्श शिविर
 नर सेवा ही नारायण सेवा को लेकर आयोजन

Baloda bazar  बलौदाबाजार। नर सेवा ही नारायण सेवा को लेकर बलौदाबाजार के पूर्व विधायक स्व. पंडित बंशराज तिवारी की 97वीं जन्म जयंती पर चंदादेवी हास्पिटल में नि:शुल्क रोग जांच परामर्श एवं शल्यक्रिया चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 37 मरीजों को आपरेशन योग्य पाया गया जिनका आपरेशन होना है।

स्व. चंदादेवी तिवारी चिकित्सालय के संस्थापक डॉ. प्रमोद तिवारी वरिष्ठ सर्जन ने बताया कि बाबुजी पंडित बंशराज तिवारी के निधन के बाद 17 वर्षो से लगातार हम इस शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा का अवसर प्रदान कर रहे हैं। बाबूजी का सपना था कि क्षेत्र के उन तबके के लोगो को स्वास्थ्य सेवा ज्यादा से ज्यादा प्रदान करें और कम खर्च में प्रदान करें जिन्हे नितांत आवश्यकता है। इस बात को लेकर उनके रहते ही हमने मां के नाम पर चंदादेवी हास्पिटल की स्थापना की तथा उनके निधन के बाद प्रतिवर्ष 6 मई को हमारा परिवार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर क्षेत्रवासियो के दुखदर्द को दुर करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त लेप्रोस्कोपिक सर्जन मेरा बेटा डॉ. नितिन तिवारी, गायनोलाजिस्ट हमारी बहु डॉ. गीतिका शंकर तिवारी, दंतरोग विशेषज्ञ बिटिया डॉ. सुकृति तिवारी, भतीजी डॉ. दीपिका, भतीजा डॉ. प्रांजल तिवारी हैं। इसके अलावा इस सेवा कार्य मे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मिश्रा, शिशुरोग विशेषज्ञ डॅा. राहुल देव, डॉ. अंकित लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. नरेन्द्र अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. रितिक निश्चेतना विशेषज्ञ अपनी सेवाये दे रहे हैं।

चंदादेवी हास्पीटल के स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. गीतिकाशंकर तिवारी ने बताया कि आज बाबुजी के बताये मार्ग पर चलते हुए हमारे इस परिवार को 17 वर्ष हो गये और उनकी याद में हम प्रतिवर्ष यह आयोजन कर रहे हैं।

आज भी इसका आयोजन किया गया जिसमें स्त्री रोग से संबंधित मरीज, बांझपन को लेकर आये लोगो, के साथ ही हाइड्रोसिल, बवासीर बवासीर नेत्ररोग, हडडी रोग के साथ ही जनरल स्वास्थ्य से प्रभावित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच एवं उचित परामर्श दिया गया। इसके अलावा आपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हांकित किया गया। उन्हे दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। इसके अलावा सोनाग्राफी एवं पैथालाजी टेस्ट की भी सुविधा प्रदान की गयी है।

World Championships : विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे आकाश और  निशांत 
चंदादेवी हास्पिटल के डायरेक्टर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नितिन तिवारी ने बताया कि बाबूजी पंडित बंशराज तिवारी जो कि 1977 से 1980 तक बलौदाबाजार के विधायक रहे, लक्ष्य था नर सेवा ही नारायण सेवा है और यदि हम मानव जीवन मे आये हैं और हमे ईश्वर ने इस योग्य बनाया है कि हम गरीब असहाय लोगों की सेवा करें तो हमे पीछे नहीं हटना चाहिए।

इस बात को लेकर उन्होंने मेरे पिताजी डॉ. प्रमोद तिवारी से अपनी धर्मपत्नी के नाम पर चंदादेवी हास्पिटल की स्थापना करवाई जहां पर हम और हमारा परिवार निरंतर ही बहुत ही कम खर्चो में उच्च स्तरीय सेवा इस क्षेत्र के लोगों को प्रदान कर रहे हैं। बाबुजी के सपनों और उनके उद्देश्यों को साकार करने हमारा परिवार कृतसंकल्पित है।

हमको इस कार्य मे सतत मार्गदर्शन हमारे बड़े पिताजी अशोक तिवारी, चाचा विनोद तिवारी, विपिन तिवारी, बुआ फूफा बड़े भाई विवेक तिवारी, अभिषेक तिवारी का मिलता है और इसके साथ ही इस सेवा कार्य में हमारे संस्थान में सेवा दे रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही हमारे यहां के लैब टैक्निशयन संजय पांडेय सहित स्टाफ का सहयोग रहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU