बलौदा बाजार। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के बलौदा बाजार में सरदार 150 यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया। करीब 13 किलोमीटर की इस पदयात्रा का शुभारंभ डीएवी स्कूल संकरी से हुआ जहां पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यात्रा संकरी से लिमाही, गोंड खपरी, दशरमा होते हुए अटल चौक बलौदा बाजार पहुंची जहां विशाल जनसमूह ने भव्य स्वागत किया और समापन हुआ।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक भारत अखंड भारत का सपना साकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके विचारों से प्रेरित होकर अनुच्छेद 370 हटाकर अधूरे स्वप्न को पूरा कर रहे हैं। आज भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है और एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प साकार हो रहा है।
इस पदयात्रा ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया तथा सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।