Balod of Chhattisgarh : प्रार्थना सभा के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न, ग्रामीणों से गाली-गलौज, पास्टर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ….पढ़े पूरी खबर

Balod of Chhattisgarh

Balod of Chhattisgarh : बालोद में एक प्रार्थना सभा के दौरान विवाद से तनाव,आरोपी गिरफ्तार

Balod of Chhattisgarh : बालोद !  छत्‍तीसगढ के बालोद जिले के अर्जुंदा नगर के पास स्थित ग्राम मनकी में रविवार को एक प्रार्थना सभा के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक पास्टर और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। आरोपी पास्टर को जेल भेज दिया गया।


यह विवाद तब बढ़ा जब पास्टर ने ग्रामीणों से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस घटना ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


ग्राम मनकी में कोटवार के घर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में पास्टर राकेश निर्मलकर, जो कई हफ्तों से मनकी और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय था, पहुंचा। यह व्यक्ति पिछले कुछ समय से ग्रामीणों को प्रार्थना सभा के लिए एकत्रित कर रहा था, जिससे गांव के कुछ लोगों में असंतोष पनप रहा था।

Congress VS BJP : मनु शर्मा के तंदूर कांड और जेसिका लाल हत्याकांड पर भी कांग्रेस को बयान देना चाहिए : भाजपा


Balod of Chhattisgarh :  रविवार को आयोजित इस सभा के दौरान, पास्टर और ग्रामीणों के बीच वाद-विवाद हो गया। स्थिति तब बिगड़ी जब पास्टर ने ग्रामीणों से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पास्टर राकेश को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।