Balod collector : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश

Balod collector :

Balod collector   कलेक्टर ने दल्लीराजहरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय एवं बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 का किया निरीक्षण

Balod collector  बालोद । कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दल्लीराजहरा में आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय तथा बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, वनमण्डालाधिकारी श्री आयुष जैन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने नया बाजार स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय के जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं अधिकारियों ने विद्यालय के क्लास रूम एवं विभिन्न कक्षों में पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। श्री शर्मा ने अधिकारियों को स्कूल का रंगरोगन तथा क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड, कुर्सी, टेबल आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएं एक आदर्श विद्यालय के अनुरूप बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर 15 जून से सूचारू रूप से कक्षाओं का संचालन कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को विद्यालय के जीर्णोद्धार के कार्य को शीघ्र पूरा कर इस विद्यालय को पूरी तरह से जरूरी सुविधाओं से युक्त एवं सुसज्जित कराने को कहा। श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में पुस्तकालय एवं लैब निर्माण के संबंध में जानकारी ली एवं उसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

Bilaspur Breaking अंधे कत्ल का पर्दाफाश, मृतक की पत्नी भी वारदात के प्लानिंग में शामिल, देखिये Video

इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 में पहुंचकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े जिले के विद्यार्थियों को नई दिशाएं कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग सहित रेलवे, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े युवकों निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी क्रमांक 02 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर एवं अधिकारियों ने आज बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवा क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और कोचिंग के लिए 05 रूम आरक्षित करने तथा एक रूम में पुस्तकालय का निर्माण करने को कसी विकास एवं प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश साहू को इस कार्य को जरूरी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर नेहा।

ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 में अध्ययन-अध्यापन का कार्य बंद है। जिला प्रशासन द्वारा बंद पड़े विद्यालय का उपयोग जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने हेतु किया जा रहा है। कलेक्टर ने बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 बेहतरीन परिवेश की सराहना करते हुए विद्यालय का समूचित रख-रखाव की समूचित व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU