दुर्ग। जुनवानी क्षेत्र स्थित अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के निर्माणाधीन भवन में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान अचानक छज्जा ढह जाने से नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा दोपहर में हुआ। छज्जा गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। साथी मजदूरों ने तुरंत मलबा हटाकर फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। निर्माण एजेंसी के खिलाफ सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का मामला दर्ज किया जा रहा है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी शुरू कर दी है।