नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले बजाज ऑटो ने ग्राहकों को राहत देते हुए घोषणा की है कि कंपनी हाल ही में हुई जीएसटी कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी। इसके तहत बजाज और केटीएम की मोटरसाइकिलें 20,000 रुपये तक और तीन-पहिया वाहन 24,000 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे। नई दरें 22 सितंबर 2025 से देशभर की डीलरशिप पर लागू होंगी।
बजाज ऑटो ने इस कदम को “ऐतिहासिक” बताते हुए कहा कि इससे त्योहारी खरीदारी और भी किफायती होगी। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा, “हम भारत सरकार के इस दूरदर्शी कदम का स्वागत करते हैं। इससे वाहन खरीदना और भी आसान होगा।”
हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस मॉडल की कीमत में कितनी कटौती होगी, लेकिन इसमें बजाज और केटीएम दोनों ब्रांड की बाइक्स शामिल हैं। बजाज और केटीएम के पोर्टफोलियो में करीब 17 मॉडल आते हैं।
बजाज की ओर से Pulsar 125 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, जिसकी कीमत 85,178 रुपये से शुरू होती है। वहीं Platina 110 की शुरुआती कीमत 74,771 रुपये है। इसके अलावा Pulsar 150 और NS 160 क्रमशः 1.14 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये में उपलब्ध हैं।
केटीएम की ओर से Duke 250 और Duke 390 बेस्ट सेलिंग मॉडल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 2.30 लाख रुपये और 2.97 लाख रुपये है। नई कीमतों के साथ अब ग्राहकों को त्योहारी सीजन में मोटरसाइकिल और तीन-पहिया वाहनों की खरीदारी पर सीधा लाभ मिलेगा।