Baithak-छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हुई


प्रदेश भर से 80 प्रातीय पदाधिकारी शामिल हुवे

हरिहर छत्तीसगढ़ के तहत 101 पौधों का पौधारोपण


दिलीप गुप्ता
सरायपाली –
छः ग प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की नवमं कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सरायपाली में में संपन्न हुई। इस प्रान्त स्तरीय बैठक में प्रान्त स्तर के 80 प्रंतीय पदाधिकारी उपथित थे । बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय भी लिया गया ।साथ ही 50 हजार राजतदाताओ का डेटा संग्रह किये जाने के निर्णय के साथ ही पूरे प्रदेश में हतिहर छत्तीसगढ़ के तहत पौधरोपण किये जाने के निर्णय के तहत सरायपाली के अर्जुण्डा धाम से 101 पौधों का रोपण कर इसकी शुरुवात की गई ।
नगर में प्रातीय स्तर का यह प्रथम आयोजन था जो काफी सफल रहा ।
यह आयोजन बलराम सुल्तानिया के मुख्य आतिथ्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया और राष्ट्रीय सहायक मंत्री रोहित काबरा के विशेष आतिथ्य एवं प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर प्रदेशभर से 80 से अधिक प्रांतीय कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्यो के साथ निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल , कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती रीना केडिया , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चेतन अग्रवाल (मनोज) , प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल , प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल , मंडल उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल , वारिष्ठ व मार्गदर्शक हरिओम अग्रवाल एवं अन्य प्रांतीय पदाधिकारी सहित अग्रवाल सभा सरायपाली के अध्यक्ष संजय अग्रवाल , नगर के विश्वजीत गुप्ता , प्रखर अग्रवाल उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । सभी अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी पगड़ी पहनकर किया गया । पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे नाटिका प्रस्तुति की गई तथा
छत्तीसगढ़ संदेश पत्रिका का विमोचन मंचासीन वरिष्ठ जनो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया ने उपस्थित सभी नए प्रांतीय पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी सदस्यों को पद की शपथ दिलाई एवम उन्हें उनके दायित्वों से अवगत करवाया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने मंच विस्तार पर जोर देते हुए पूर्ण निष्ठा एवम सामर्थ्य से कार्य करने की बात कही प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी ने आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहां की सेवा ही हमारा परम धर्म है और हमे हमारा जीवन परमार्थ में समर्पित कर इसका सदुपयोग करना चाहिए।
कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष रीना केडिया ने महिला सशक्तिकरण , निर्धन कन्या विवाह एवम प्रांत तथा राष्ट्र के प्रकल्पों पर ज्यादा से ज्यादा शाखाओं से कार्य करने की अपील की । प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकारिणी से किसी कारणवश मुख्यधारा से कट चुकी शाखाओं एवम मंचसाथियों को पुनः मुख्यधारा में जोड़ने संगठन एवम शाखा विस्तार करने पर जोर दिया । पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चेतन (मनोज ) ने सभी शाखा को किये जा रहे जनसेवा कार्यो को सोशल व प्रिंट मीडिया में प्रसारित कर ओरों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिए।

इनके अलावा प निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल , प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल , प्रांतीय कोषाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल , पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल एवम वरिष्ठ सदस्य तथा मार्गदर्शक हरिओम अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंघानिया, मंडल उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल सहित अनेको ने सभा को संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान किए। जिसके उपरांत प्रान्त के सभी 6 जोन के मण्डलीय उपाध्यक्षओ व सभी प्रकल्पों के संयोजको ने अपने अपने कार्यो व आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।
इस छत्तीसगढ़ प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच की नवम प्रान्तीय कार्यकारिणी (पहल) की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों और चर्चा की गई जिसमे –
प्रान्तीय गतिविधियों का संग्रह प्रान्त के मुखपत्र “छत्तीसगढ़ संदेश” का विमोचन हुआ।
प्रान्तीय अध्यक्ष सहायता कोष का निर्माण हुआ।
हरियर छत्तीसगढ़ अभियान पर मुहर लगी।
प्रान्त से लगभग 50,000 रक्तदाताओं का डेटा संग्रह का निर्णय लिया गया।
अंगदान देहदान हेतु विशेष जागरूकता पर पहल होगी।
कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के माध्यम से 3000 अंग प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया।
अमृतधारा की प्रोत्साहन राशि 10,000 प्रति शाखा (ग्रामीण शाखा) देने की घोषणा रोहित काबरा द्वारा की गई ।
प्रान्तीय खेलकूद आयोजन पर चर्चा की गई।
हेल्थ साथी कार्ड पर चर्चा हुई।
निर्धन बच्चो के शिक्षा पर जोर दिया गया।
विभिन्न कार्यशलाओ का निरंतर आयोजन का निर्णय लिया गया।
बैठक के अंतिम चरण में पहलगाम हमले में जान गवाए भारतीय जनो व छ ग के राष्ट्र कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे व मंच परिवार में दिवंगत जनो को श्रद्धांजलि देने 2 मिंट का मौन सभा मे रखा गया। मंच संचालन मयंक व प्रियंका अग्रवाल और मायुम शाखा अध्यक्ष अजय अग्रवाल व जागृति शाखा अध्यक्ष नेहा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *