Baikunthpur News : 25 को बैकुंठपुर पहुंचेगी पुस्तक यात्रा शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्राओं का अनूठा आयोजन

Baikunthpur News : 25 को बैकुंठपुर पहुंचेगी पुस्तक यात्रा शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्राओं का अनूठा आयोजन

Baikunthpur News : 25 को बैकुंठपुर पहुंचेगी पुस्तक यात्रा शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्राओं का अनूठा आयोजन

बैकुण्ठपुर। विश्वरंग 2022 के अंतर्गत शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्राओं का अनूठा आयोजन 30 सितंबर तक किया जाएगा, इसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

Also read  :Second T20 Match : दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय

जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पुस्तक यात्रा 25 सितंबर को पहुंचेगी। यह पुस्तक यात्रा 25 सितंबर को प्रात: 11 बजे कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर पहुंचेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आईसेक्ट के जिला प्रबंधक नरेश सोनी ने बताया कि यह पुस्तक यात्रा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखंड़ के कुल 11 स्थानों से एक साथ शुभारंभ 100 जिलों, 200 विकासखंडों, 500 ग्राम

पंचायतों से गुजरेगी। मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में विश्वरंग कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित छग में डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय की पुस्तक यात्रा पुस्तक यात्रा बिलासपुर से प्रारंभ हुई, इसकी शुरुआत छग विधानसभा

Also read  :https://jandhara24.com/news/117042/activists-agitated-by-nias-raid-on-pfi-bases-vandalized-government-buses-and-vehicles/

के अध्यक्ष डॉ. अध्यक्ष चरण दास महंत ने की। यह यात्रा बिलासपुर क्षेत्र के प्रमुख सात शहरों से होते हुए वापस रमन विश्वविद्यालय में समाप्त होगी। इस यात्रा के दौरान प्रमुख शहरों के स्कूल अथवा कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच पुस्तकों व

साहित्य पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों में स्वरचित कविता, कहानी पाठ तथा चित्रकला की प्रतियोगताएं भी आयोजित होंगी। इसमें विजेता प्रतिभागियों को 30 सितंबर को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया जाएगा। इस पुस्तक यात्रा के माध्यम से

स्थानीय पाठक व लेखकों को बढ़ावा देने व जोड़ने की उत्सवी पहल भी होगी। इस कार्य में स्थानीय कला, साहित्य, संस्कृति की सहयोगी संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। इस यात्रा के दौरान दानदाताओं से संग्रहित पुस्तकें जरूरतमंद

शिक्षण संस्थान को भेंट की जाएगी। साथ ही पुस्तक यात्रा वाहन में उपलब्ध पुस्तकें विक्रय के लिए भी उपलब्ध रहेंगी, जिन्हें पुस्तक प्रेमी विशेष रियायती दरों में खरीद सकेंगे। विश्वरंग पुस्तक यात्रा के तारतम्य में छात्र-छात्राएं, शिक्षकों तथा आमंत्रित

लेखकों, कवियों के बीच पुस्तकों की गौरवशाली परंपरा तथा आंचलिक सांस्कृतिक विरासत पर केन्द्रित कई कार्यक्रम होंगे।

यह पुस्तक यात्रा 25 सितंबर को प्रात: 11 बजे कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर पहुंचेगी, जिसका भव्य स्वागत व संबंधित कार्यक्रम आईसेक्ट कालेज में किया जाएगा, इसके बाद यात्रा अपने अगले गंतव्य को प्रस्थान किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU