Baikunthpur News : पटवारीसंघ की हड़ताल जायज, सरकार मांग पूरी करे-देवेन्द्र तिवारी

Baikunthpur News : पटवारीसंघ की हड़ताल जायज, सरकार मांग पूरी करे-देवेन्द्र तिवारी

Baikunthpur News : पटवारीसंघ की हड़ताल जायज, सरकार मांग पूरी करे-देवेन्द्र तिवारी

सरकार के अड़ियल रवैये से ग्रामीणजन भी परेशान

Baikunthpur News : बैकुंठपुर – भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र तिवारी ने आज पटवारी संघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी हड़ताल का समर्थन उनके मंच पर जाकर किया। प्रेमाबाग में जिले के पटवारी अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।

https://jandhara24.com/news/162771/model-victoria-christina/
Baikunthpur News :  तिवारी ने कहा जिस प्रकार मैदानी इलाकों में पटवारियों को कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी है,उस प्रकार उनके स्तर के अन्य राज्य कर्मचारियों की तुलना में पटवारियों का वेतनमान व ग्रेड पे उचित नहीं है। पटवारी संघ ने 2400 के स्थान पर 2800 का ग्रेड पे मांगा है जो उचित है।

सरकार को उनकी मांगें पूरी करना चाहिए। इसी प्रकार राजस्व निरीक्षक के पद पर पटवारियों की पदोन्नति की मांग भी कर्मचारी हित में है। इसलिए उनकी यह मांग भी सही है। मैदानी इलाकों में कार्य करने में सुविधा की दृष्टि से संसाधन एवं नेट भत्ता दिया जाना चाहिए।

इसके अलावा और भी जो मांगें है वह सभी कर्मचारियों के हित में हैं।इसलिए सरकार इन सभी मांगों को पूर्ण करे और शीघ्र ही पटवारियों को कार्य मे आने का आह्वान करे।
एस्मा का आदेश हठधर्मिता-श्री तिवारी ने हड़ताल को कुचलने के लिए एस्मा लगाने के निर्णय को हठधर्मिता एवं कर्मचारी विरोधी करार दिया है।

Bhilai Maitri Garden : जंगल सफारी के जानवर भिलाई मैत्री बाग में किए जाएंगे शिफ्ट

उन्होंने कहा कि जितने भी कर्मचारियों को अपने जन घोषणा पत्र में इस सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, उनके साथ धोखा किया है। यह सरकार कर्मचारी और किसान विरोधी है। यह सरकार छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाने पर आमादा है। सभी वर्ग को इस सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने की जरूर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU