Bagbahara crime news : पुलिस को चकमा देने के लिये पुराने ट्रांसफार्मर के नीचे छिपाकर ले जा रहा था लाखों का गांजा….आइये पढ़े पूरी खबर

Bagbahara crime news :

Bagbahara crime news :  सायबर सेल एवं थाना बागबाहरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Bagbahara crime news :  बागबाहरा ! लाखों रुपये के मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सायबर सेल एवं थाना बागबाहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से तस्कर
पुराने ट्रांसफार्मर के नीचे छिपाकर लाखों का गांजा ले जा रहा था !

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  ट्रक में 170.560 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 25,58,400 रुपयें (पच्चीस लाख अनठावन हजार चार सौ रूपये) की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफतार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

बागबाहरा थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक राजस्थान पासिंग वाले 06 चक्का ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से महासमुन्द होते हुये राजस्थान ले जाने वाले है।

Related News

 

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बागबाहरा से कोमाखान जाने वाले मुख्य मार्ग किनारे स्थित रामदेव राजस्थानी ढाबा के पास मुखबिर के बताये अनुसार वाहन 06 चक्का ट्रक क्रमांक आर जे 52 जी ए 6933 खडा हुआ था।

वाहन में चालक सवार मिला जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) गिरिराज रेगर पिता भैरू राम रेगर उम्र 27 वर्ष सा. बिहाझर थाना विराटनगर, जयपुर राजस्थान का निवासी होना बताये। जिससे ओड़िशा आने का कारण व ट्रक में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पिछले हिस्से में लगे तिरपाल को हटाये जाने पर पुराने ट्रांसफार्मर के नीचे 06 नग सफेद रंग की बोरियों में छिपाकर रखना मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

Bagbahara crime news :  06 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों के अंदर कुल 170.560 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 170.560 गांजा कीमती 25,58,400 रूपये एवं ट्रक कीमती लगभग 15,00,000 रूपये तथा 26 नग पुराना ट्रांसफार्मर किमती करीबन 9,20,000 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 20000 तथा नगदी रकम 3100 रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 50,01,500 रूपये (पचास लाख एक हजार पाॅच सौ) जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान में बिक्री करने ले जाना बताये। आरोपी के द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बागबाहरा में कार्यवाही किया गया।

Press Conference : राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर भारत का प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्पन्न
Bagbahara crime news : यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

Related News