Badminton championship : राज्य के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेले जा रहे रोमांचक मैच

Badminton championship :

Badminton championship : राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में 139 मैच खेले गए

Badminton championship :
Badminton championship : राज्य के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेले जा रहे रोमांचक मैच

Badminton championship : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वाधान मे आयोजित राज्य स्तरीय 21वीं सीनियर रैकिंग एवं वैट्रन्स महिला पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप में राज्य के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मैच खेले जा रहे है।

Badminton championship : बुधवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 98 पुरुष सिंगल, 36 पुरुष डबल एवं 5 मिक्स सिंगल मैच कुल 139 मैच खेले जा चुके है। बस्तर जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में ये आयोजन शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी इनडोर हाल में हो रहा हैं। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले 21 अगस्त को होंगे।

Badminton championship : इनडोर स्टेडियम में 300 से अधिक सीनियर रैकिंग एवं वैट्रन्स महिला पुरुष खिलाड़ी के बीच चल रही स्पर्धा

Badminton championship : बुधवार को शुभारंभ अवसर पर पहुंचे बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास के साथ संघ के सचिव राजेश त्रिपाठी, अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सुनील खेडुलकर व अशोक पांडे के बीच डबल्स मुकाबला हुआ। जिसका खेलप्रेमियों ने खासा लुत्फ उठाया।

कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को बस्तर के पर्यटक स्थलों में घूमने हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने कहा की बस्तर में सभी खेलों के लिए अपार संभावनाएं है संघ ने राज्य स्तरीय आयोजन कराकर बस्तर को जो मेजबानी का मौका दिलाया है ! इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
संघ के संरक्षक जतिन जायसवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता के तहत कुल 55 केटेगरी मे बटी प्रतिस्पर्धा में राज्य के सभी ज़िलों से लगभग 300 से अधिक खिलाड़ी सीनियर रैकिंग एवं वैट्रन्स महिला पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप मे हिस्सा लेने संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे है।

स्टेट रेफरी प्रताप भट्टाचार्य के साथ 5 निर्णायकों की टीम स्पर्धा के मैचेस करवा रही है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियो के लिए निःशुल्क ठहरने, भोजन, परिवहन एवं अन्य व्यवस्था बस्तर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा की जा रही है।

खिलाड़ियों के अलावा राज्य स्तर के रेफरी, कोच एवम रैंकिंग प्लेयर भी आयोजन में सहभागिता निभाने खेल मैदान में सक्रिय दिखे। इस अवसर पर संघ के संरक्षक जतिन जायसवाल, बीएस राठौर, उपाध्यक्ष कैलाश चौहान, सह सचिव समीर सेन व निशांत महंत,राजेश जेना, मधु, विधान डे सहित बड़ी संख्या में बैडमिंटन खिलाड़ी व खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

Farmers self reliant : 14 हजार करोड़ की सब्सिडी देकर किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने बनाया किसानों को आत्मनिर्भर

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU