बदायूं: पागल कुत्ते ने भैंस को काटा, उसी के दूध से बना रायता खाने के बाद 200 ग्रामीणों ने लगवाया रेबीज का टीका

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भैंस को पागल कुत्ते ने काट लिया था, जिससे रेबीज संक्रमण के कारण 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। अनजाने में उसी भैंस के दूध से बनी दही का रायता 23 दिसंबर को गांव में आयोजित तेरहवीं संस्कार की दावत में परोसा गया, जिसे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खाया।

भैंस की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में संक्रमण फैलने की आशंका से दहशत फैल गई। शनिवार और रविवार को करीब 200 ग्रामीण, जिनमें पुरुष, महिलाएं और युवा शामिल हैं, उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और एहतियातन रेबीज का टीका लगवाया।

ग्रामीण जशोदा देवी ने बताया कि तेरहवीं की दावत में सभी ने रायता खाया था। बाद में भैंस की मौत और कुत्ते के काटने की बात सामने आने पर लोग घबरा गए। इसी तरह कौशल कुमार ने कहा कि भैंस को पागल कुत्ते ने काटा था और इस अनजाने में रायता बनाया गया। किसी अनहोनी की आशंका से सभी ने टीकाकरण कराया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि भैंस में रेबीज के लक्षण थे और उसकी मौत हुई। ग्रामीणों द्वारा रायता खाने की सूचना पर एहतियात के तौर पर टीका लगवाने की सलाह दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि दूध उबालने से आमतौर पर रेबीज का खतरा नहीं रहता, लेकिन किसी संभावित जोखिम से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गांव में फिलहाल कोई बीमारी नहीं फैली है और स्थिति सामान्य है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *