Bad Road: दूरी केवल 16 किलोमीटर.. पहुंचने में लग जाते हैं 2 घंटे

इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीजनो का आवागमन होता है । इसके साथ ही कुटेला चौक में एक निजी स्कूल है जहां सैकड़ो की संख्या में आसपास के छात्र छात्राएं अध्ययरत है । जिसमे सिर्फ इस मार्ग पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रो से ही 500 से अधिक बच्चे इसी सड़क मार्ग से इस स्कूल कालेज में पढ़ने आते हैं । इस संबंध में पूर्व में कुछ पंचायत प्रतिनिधि विधायक को ज्ञापन दिए जाने हेतु सरायपाली विधायक कार्यालय आये थे किंतु उनकी मुलाकात विधायक चातुरी नन्द से नही हो सकी । शीघ्र ही सभी पंचायत प्रतिनिधि पुनः विधायक से मिलकर सड़क निर्माण की मांग करेंगे ।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुटेला चौक से बेलमुंडी बलौदा मार्ग वर्षो पुरानी सड़क है । कुछ वर्षो पूर्व इस सड़क की मरम्मत व डामरीकरण किया गया था किंतु घटिया निर्माण कार्य के चलते यह मार्ग आज पूर्णतः जर्जर हो चुका है जिसके चलते यह मार्ग चलने लायक भी नही रह गया है । इन 16 किलोमीटर के दौरान सड़को में सैकड़ो की संख्या में गड्ढे बन गए है जिसमे पानी हमेशा भरा रहने से वाहनों के चलने से राहगीरो के उपर गंदा पानी गिरता है । इन गड्ढों से सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चो को हो रही है ।वे असुंतलित होकर इन गड्डो में लागतार गिरने से चोटिल भी हो रहे हैं तो वही भारी सामानों से भरी वाहनों के गड्ढों में चलने से कभी भी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी संभावना बनी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *