कार्यक्रम में स्कूल के 140 बच्चों ने निचले सत्र के बच्चों को दी 520 किताबें उपहार
आपसी प्रेम के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया बच्चों ने संदेश
बचेली-( दुर्जन सिंह)
केंद्रीय विद्यालय बचेली के सभागार में मंगलवार को पुस्तक उपहार-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें पहली से तीसरी व छठी व नोवी से 12वीं कक्षा तक के 140 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर विद्यार्थियों को लगभग 520 पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय प्राचार्य शेर सिंह राजपूत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में लंबे समय से चलते आ रहे पुस्तक उपहार दिवस से उपस्थित बच्चों को अवगत कराया।
केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य शेर सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पुस्तक उपहार नाम से एक अनोखी पहल चलाई जा रही है। इसमें विद्यार्थी अपनी पिछले सत्र की पुस्तकें नए सत्र में आने वाले विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप प्रदान करते है। यह संगठन की एक बहुत ही बेहतर पहल है। जिसमें विद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेते है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से पूर्व छात्रों को आगे आने और पुस्तकालय के माध्यम से निकटतम कनिष्ठों को अपनी उपयोग की जाने वाली पाठ्य पुस्तकें और अन्य संबंधित अध्ययन सामग्री देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ मिल सकें। लाइब्रेरियन ओम प्रकाश ने बताया कि पुस्तक उपहार दिवस काफी समय से विद्यालय की ओर से मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाना है। वहीं इसके साथ-साथ आजकल अंधाधुंध हो रही पेड़-पौधों की कटाई को रोकना भी है। अगर सभी विद्यार्थी अपनी कक्षा पूरी होने के बाद अपने निचले सत्र के बच्चों को किताबें दे तो निश्चित रूप से हम प्रति वर्ष नई-नई किताबों को बनाने के लिए कटने वाले पेड़-पौधों को बचा सकते है