Bacheli latest news : इंटक के स्थापना दिवस पऱ बचेली शाखा द्वारा अस्पताल में मरीजों को बांटे गए फल

Bacheli latest news :

दुर्जन सिंह

Bacheli latest news इंटक के स्थापना दिवस पऱ बचेली शाखा द्वारा अस्पताल में मरीजों को बांटे गए फल

Bacheli latest news बचेली ! आज  इंटक का 76 वाँ स्थापना दिवस मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा बचेली द्वारा एनएमडीसी अपोलो केंद्रीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फ़ल वितरित कर हर्षोल्लास से मनाया गया ।

संगठन के कार्यालय में इस श्रम संगठन के संस्थापकों में से एक महात्मा गांधी की प्रतिमा में सर्वप्रथम माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया । उसके पश्चात संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अस्पताल पहुंच मरीजों को फ़ल वितरित किया गया ।

Mcb latest news : अच्छे स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है एमसीबी – महेश प्रसाद

विदित हो राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन है । जिसका गठन देश में मजदूरों की दशा में सुधार व उनको समानता का अधिकार दिलाने के उद्देश्य के साथ महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, राम मनोहर लोहिया जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा 03 मई 1947 को किया गया था ।

देशभर में आज इंटक के 3 करोड़ से अधिक सदस्य हैं । वर्तमान में डॉ. जी. संजीवा रेड्डी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री संजय सिंह राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर आसीन हैं ।

मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक), बचेली द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपनी भागीदारी देकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU