बाबा साहेब के अनुयायियों ने स्टेशन में जमकर किया विरोध प्रदर्शन

दुर्ग। रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक वीपी नायडू के द्वारा अपने कार्यालय से बाबा भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद बाबा साहेब के अनुयायियों ने स्टेशन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरपीएफ थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाकर एफ आई आर दर्ज करवाने की अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। समाज के लोगों ने मांग की है कि ऐसी हरकत करने वाली महिला चीफ टिकट इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड किया जाए। फिलहाल अभी एफ आई आर दर्ज नही की गई है जिसके लिए स्टेशन में स्थित जी आर पी चौकी के सामने हज़ारो की संख्या ने भीम समर्थक बैठे गए।

 

 

अजीत वैध पार्षद दुर्ग विजय बोरकर संकेश राहुलकर और भीम राव आम्बेडकर जी के सभी अनुयायियों द्वारा किया गया सतत प्रयाश से किया FIR। पूरी रेलवे टीम उनको बचाने में लगी हुई था ।

आज सुबह दुर्ग स्टेशन में श्रीमती नायडू प्रभारी ने विश्वरत्न , भारत रत्न , संविधान निर्माता की फोटो को कचरे के डब्बे मे डाला जानकारी होने पर समाज के लोगो द्वारा दुर्ग स्टेशन में हंगामा खड़ा हुआ और मेडम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई एसडीएम,एवम मोहन नगर थाना प्रभारी ने कार्यवाही करने हेतु 2 दिन समय मांगा यदि 2 दिन के बाद उचित कार्यवाही नहीं होती हैं तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा जिस महापुरुष के संविधान से जिस महदपुरुष महिलाओ के लिए हिंदू कोड बिल के माध्यम से अधिकार एवम हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान किया।

बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी का ऋणी होने बजाय उनका अपमान किया हर महिला वर्ग को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी को नमन करना चाहिए। बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी का अपमान सहन नही किया जा वो शायद वो महिला दूषित मानसिकता रखती हैं सांप्रदायिक दंगे करवाना चाहती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU