:रमेश गुप्ता:
भिलाई..बी. एम. शाह हॉस्पिटल & मेडिकल रिसर्च सेंटर, शास्त्री नगर सुपेला, भिलाई द्वारा जनहित में आस्था बहुउद्देशीय वृद्धा आश्रम, 23-A सेक्टर 2, भिलाई में निः शुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप 4 नवंबर समय- सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निः आयोजन किया गया है।
आयोजित हेल्थ कैंप में निः शुल्क डॉक्टर परामर्श एवं मेडिकल जांच जिसमें B. P., Sugar, E.C.G., CBC, Cholesterol, TGL, Uric Acid, Blood Sugar, Urea, Creatinine, SGOT, SGPT शामिल है एवं जरुरतमंदों को दवाईयां भी प्रदान की गई।

शिविर में 45 वृद्धजनों का निः शुल्क परामर्श एवं विभिन्न जांच किया गया।
इस आयोजन शिविर में हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जय तिवारी, डायरेक्टर(ऑपरेशन) डॉ. अरुण मिश्रा एवं सीईओ विमल कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ. एस. एस. वर्मा, ऑपरेशन मैनेजर अमरजीत सिंह के साथ पुरी टीम मौजूद रही। आयोजित निः शुल्क शिविर का लाभ लेकर वृद्धजनों ने बी. एम. शाह हॉस्पिटल का शुक्रिया अदा किया।
