कोरिया। जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में बी.एल मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर की शुरुआत 23 दिसम्बर को की गई। इस अवसर पर डॉ. खेम ज्योति जायसवाल, डॉ. दिव्या गुप्ता और डॉ. निलेश कुमार जायसवाल ने फर्म का उद्घाटन किया।
इस नए चिकित्सा केंद्र के उद्घाटन से जिले के लोगों को चिकित्सा क्षेत्र में नई सुविधाएं प्राप्त होंगी। नव्या फार्मा बैकुण्ठपुर की संचालिका श्रीमती स्वाती नवीन गुप्ता ने बताया कि अस्पताल सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का उपचार करेगा। मरीजों को प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक कांग्रेस कार्यालय बैकुण्ठपुर में उपचार मिलेगा।
श्रीमती गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि इस सेंटर में निः संतान दंपत्तियों के लिए आईवीएफ और फर्टिलिटी उपचार की सुविधा भी होगी। इसके साथ ही अस्पताल में 24 घंटे नार्मल प्रसव और सिजेरियन डिलीवरी, बच्चादानी का ऑपरेशन, स्त्री एवं प्रसूति रोगों का उपचार एवं भर्ती की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
यह चिकित्सा केंद्र क्षेत्र के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि यहां उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोग भी बेहतर इलाज के लाभ उठा सकेंगे।