छत्तीसगढ़ में घर बैठे मोबाइल से बनेगा आयुष्मान कार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अब कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा केंद्र जाने या लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने प्रक्रिया को सरल बनाते हुए मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू की है। इसका उद्देश्य हर पात्र परिवार तक योजना के लाभ पहुंचाना है, ताकि कोई व्यक्ति आर्थिक कारणों से इलाज से वंचित न रहे।

योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध है। पहले कार्ड बनवाने हेतु दस्तावेजों के साथ केंद्र जाना अनिवार्य था, लेकिन अब केवल मोबाइल, आधार नंबर और ओटीपी से कार्ड तैयार किया जा सकता है।

लाभार्थी सबसे पहले वेबसाइट mera.pmjay.gov.in या पीएमजेएवाई/आयुष्मान ऐप पर जाकर पात्रता जांच कर सकेंगे। इसमें नाम, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर या आधार से परिवार का विवरण प्राप्त किया जा सकता है। पात्रता सत्यापित होने पर तत्काल कार्ड जारी हो जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *