Ayushman Card : शासन प्रशासन के प्रयास से अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंच रही स्वास्थ्य अमला

Ayushman Card :

Ayushman Card ग्राम पंचायत बुरगुम में एक दिवसीय शिविर लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card दंतेवाड़ा । शासन अंदरूनी क्षेत्रों में भी शासकीय योजनाओं को ले जाने प्रयासरत है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में भी पहुंच हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में लगातार ग्राम स्तर पर शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुर्गुम गायतापारा में आयुष्मान कार्ड बनाने एक दिवसीय शिविर लगाया गया गांव तक पहुंचने का रास्ता भी कठिन था किंतु शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य अमले रास्ते में आने वाले कठिनाइयों जैसे नदी, नाले पार कर गांव तक पहुंचकर शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रही है।

Ayushman Card इसमें आसपास के गांवों से आए लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनाने में अपनी सहभागिता दिखाई। इसमें करीब 70 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। आगामी दिवसों में भी ऐसे ही ग्राम वासियों तक पहुंच शिविर लगाकर लाभ देने का प्रयास किया जायेगा। जिले के समस्त पहुंच विहीन इलाको में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 1 दिवस पूर्व गांव में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को इकट्ठा कर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है।

शत प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्य हेतु रोस्टर के माध्यम से निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में समय-समय पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है।

Ayushman Card  इस योजना के अंतर्गत जिले में छूटे हुए व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक गांव स्तर पर कैंप के माध्यम से लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर शिविर के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाएं पहुंचाई जा रही है। शिविर में स्वास्थ्य अमले से ऑपरेटर पीएचसी से कुलेश्वरी नेताम, सीएचसी किरंदुल से शरीफ उमर, पीएचसी बड़े गुडरा से श्री निथलेश नाग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU