सक्ती- सक्ती त्रिस्तरीय जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 सकरेली ,( बा ) जिला पंचायत प्रत्याशी आयुश शर्मा ने बगबुड़वा , डोंडक़ी टोहिलाडीह, नवापारा ग्राम पंचायत के घर-घर मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने दो पत्ती छाप पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा आप सभी के सहयोग से मैं क्षेत्र का विकास करूंगा जनसंपर्क के दौरान आयुष शर्मा ने कहा मुझ युवा पर क्षेत्र की जनता और युवा वर्ग विश्वास जता रहे हैं जहां भी मैं जा रहा हूं महिला पुरुष युवा वर्ग मेरे साथ है और उन सभी का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है मेरा परिवार हमेशा से समाज सेवा कार्य के साथ जुड़ा हुआ है और मैं इस आशा और विश्वास के साथ मतदाताओं के बीच जा रहा हूं कि मुझे भी क्षेत्र के विकास के लिए अपना साथी चुने और मेरे परिवार के जैसा सामाजिक एवं विकास कार्य में कर संकु आयुष ने कहा युवा वर्ग का साथ मुझे मिल रहा है जहां-जहां में जा रहा हूं ग्राम वासी पानी सडक़ नाली पेंशन प्रधानमंत्री आवास राशन कार्ड की समस्या से मुझे अवगत करा रहे है उन सभी समस्याओं का निराकरण करना ही मेरा प्रथम उद्देश्य रहेगा क्षेत्र की जनता मेरा साथ देगी तो क्षेत्र का ऐसा विकास होगा कि पूरे जिले में क्षेत्र क्रमांक 1 को जाना जाएगा/
आयुश शर्मा ने क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की

13
Feb