Ayush Health Fair : साल्हेझरिया में खंडस्तरिय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

Ayush Health Fair :

Ayush Health Fair : साल्हेझरिया में खंडस्तरिय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोज

Ayush Health Fair : बसना ! संचनालय आयुष रायपुर के निर्देश और जिला आयुष अधिकारी महासमुंद के मार्गदर्शन में विगत दिनों विकासखंड बसना के ग्राम पंचायत साल्हेझरिया में खंडस्तरिय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र में सरपंच ग्राम पंचायत साल्हेझरिया,पंचायत और ग्रामीणजन की उपस्थति में दीप प्रज्वलित कर शिविर शुरू किया गया।शिविर में मौसमी बिमारियों के बारे में बताते हुए रहन साहब पथ्या उदासीनता के बारे में बताया गया साथ ही वात रोग,उदर रोग, रक्तचाप, मधुमेह, चर्मरोग प्रतिश्याय,कास आदि रोगो का निशुलका चिकित्सा निदान कर औषधि वितरण किया गया।जिसमे कुल 205 लाभार्थी को निशुलका स्वास्थ्य परिक्षण कर औषधि वितरण किया गया।

Student Union Election : छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ayush Health Fair : साथ ही शिविर में स्कूल के छात्र छत्रो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।शिविर प्रभारी डॉ एस एस मांझी के साथ में डॉ. बी के पटेल, डॉ. दुष्यंत प्रधान डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ. मुक्ता बरिहा, डॉ. रंजना पटेल, सरपंच श्रीमती संध्या साहू सरपंच प्रतिनिधि शिव किशोर साहू और फार्मासिस्ट गणेश सिंग जगत, धरम सिंग ठाकुर, प्रवीर यादव, तेजराम दीवान, और कर्मचारी चतुर्भुज स्वाई, उजागर सिंग, पुरूषोत्तम साहू और अश्विनी पांडे सहयोग रहा ।