Ayush Health Fair : निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Ayush Health Fair :

Ayush Health Fair : निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

 

 

Ayush Health Fair :  चारामा !  विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन संचालनालय आयुष के आदेश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी कांकेर के मार्ग दर्शन में चारामा  में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत चारामा जिला कांकेर एवम जिला आयुर्वेद आधिकारी डॉ. सुकपाल सिंह ध्रुव की उपस्थिति में भगवान धनवंतरी के पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया ।

Ayush Health Fair : तत पश्चात अतिथियों द्वारा नगरवासियों को आयुष चिकित्सा के बारे में संबोधन किया गया । उक्त शिविर में कुल- 662 लोगों का उपचार किया गया। जिसमे आयुर्वेद चिकिसा के – 544, होम्योपेथी के – 118 मरीजों का एवम 55 लोगों को योग चिकित्सक डॉ. पुष्पा ध्रुव द्वारा व्याधिनुसार योग परामर्श दिया गया तथा दंत चिकित्सक डॉ. पम्मी शर्मा द्वारा 80 लोगो का दंत उपचार किया गया।

उक्त शिविर में लगभग – 412 लोगो को आयुष काढ़ा वितरण किया गया तथा लगभग-397 लोग को अंकुरित अनाज भी वितरण किया गया। इस शिविर में – 104 लोगो का रक्त परीक्षण एवम कुल 82 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया।

 

 Ambikapur छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा ज़िले के किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी 

शिविर के आयोजन में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. राहुल देव शिविर प्रभारी, एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में डॉ.  पुष्पलता मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र ठाकुर, डॉ. रूपेंद्र कुमार वर्मा; डॉ.हेमंत मंडावी एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजकांत सोनकर, फार्मासिस्ट में रत्ना श्रीवास्तव, सुशील कुमार साहू,  कुलदीप धीवर,  शिवेंद्र कुमार , पंचकर्म सहायक – राकेश कुमार साहू, औषधालय सेवक-  गैंदलाल दुग्गा, तृष्णा साहू,  माहेश्वरी यादव एवम महिला स्वा. कार्यकर्ता- श्रीमति पुष्पलता पोया एवं रक्त परीक्षण हेतु श्री विनय ठाकुर (एम.एल.टी.) एवम नेत्र परीक्षण हेतु नेत्र सहायक आधिकारी  वंदना कौशिक )का विशेष योगदान रहा। साथ ही साथ प्रत्येक गुरुवार को सभी आयुर्वेद संस्थाओं में संचालित सियान जतन क्लीनिक कार्यक्रम का भी शिविर में कुल -143 बुर्जुग महिला पुरुष का आयुर्वेद एवम होम्योपैथी चिकित्सा से उपचार कर प्रत्येक गुरुवार को आयुष संस्थाओं में जाने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU